उज्जैन निवासी मिना गहलोत द्वारा सूदखोर गोवर्धन राठौड़ पर अतिरिक्त रुपए वसूलने का आरोप लगाते हुए उज्जैन पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर जनसुनवाई सुन रही सीएसपी पल्लवी शुक्ला को लिखित शिकायत की है महिला मीणा गहलोत द्वारा बताया गया ₹120000 गोर्वधन राठौर से यह थे उसके बदले 160000 दे चुके हैं उसके बाद भी घर आकर लगातार गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी दे रहा है।
जब मीना गहलोत द्वारा रुपए लिए थे उस समय महिला की आर्थिक स्थिति कमजोर थी उसके चलते ₹120000 गोवर्धन राठौर से तीन चेक देकर रुपए ले लिए थे जब महिला मीणा गहलोत द्वारा रुपए लौटाने के बाद वापस चेक मांगे तो मना कर दूसरों की अकाउंट से चेक लगा दिया और बाउंस करा दिया जिसका प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन है इस सूदखोर से परेशान होकर महिला द्वारा अपने पति का घर छोड़कर अनाथ आश्रम में कुछ दिनों तक रही उसके बाद उज्जैन आकर अलग से किराए से निवास कर रही है जब अपना दुख सीएसपी मेडम को महिला द्वारा सुनाया गया तुरंत सूदखोर के ऊपर कार्रवाई करने की निर्देश दे दिए गए।
सूदखोर गहलोत से परेशान होकर महिला ने उज्जैन एसएसपी को की शिकायत