देश में कोरोनावायरस के संक्रमण के अब तक 457 मामले सामने आ चुके हैं। केरल में देश में सबसे ज्यादा 95 मामले मिले हैं। सोमवार को 28 संक्रमित मिलने के बाद 31 मार्च तक प्रदेश में पूरी तरह लॉकडाउन का ऐलान कर दिया गया। राज्य के सभी बॉर्डर बंद रहेंगे और सार्वजनिक परिवहन भी बंद रहेगा। सभी पूजा स्थल भी इस दौरान बंद रहेंगे। प्रदेश के मुख्यमंत्री पी विजयन ने कहा- सोमवार को कोरोनावायरस के 28 मामले सामने आए। इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 95 हो गई है। इनमें से 4 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 91 मरीजों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
इधर, केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों को निर्देश दिया है कि लॉकडाउन वाले स्थानों पर इसका कड़ाई से पालन कराएं। इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। इस बीच ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (एम्स) और इसके सभी केंद्रों में ओपीडी सेवाएं अगले आदेश तक बंद कर दी गईं। कल रात 12 बजे के बाद देश में सभी घरेलू उड़ानें बंद कर दी जाएंगी। इस बीच पंजाब, महाराष्ट्र और पुड्डुचेरी में कर्फ्यू का ऐलान किया गया है। यहां केवल जरूरी सेवाएं जारी रहेंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दोबारा अपील की है कि लॉकडाउन को लोग गंभीरता से लें।