इंदौर नगर निगम बालकृष्ण सहकारी संस्था मर्यादित इंदौर द्वारा 26 जनवरी को भव्य शानदार आयोजन मुख्य अतिथियों के उस में संपन्न हुआ जिसमें गोलू शुक्ला जी समाजसेवी प्रताप करोसिया जी बालकृष्ण करोसिया जी एवं अन्य समाजसेवी उपस्थित रहे साथ ही प्रतिभाओं का सम्मान हुआ उसमें इंदौर शहर की महिला शक्ति संस्था दिव्य रोशनी NGO की अध्यक्ष श्रीमती रितु पथरोड को ऊर्जावान दिव्य शक्ति के रूप में सम्मानित किया गया साथ ही समाज के गणमान्य नागरिकों ने बधाई दी और इंदौर शहर में उभरती महिला समाजसेवी के रूप में उनको अद्भुत सम्मान से सम्मानित किया
इंदौर नगर निगम बालकृष्ण सहकारी संस्था मर्यादित इंदौर द्वारा 26 जनवरी को भव्य शानदार आयोजन मुख्य अतिथियों के उस में संपन्न हुआ