बस में महिला को खिलाया नशीला पदार्थ जेवर,पर्स ले भागा चोर

रेलवे स्टेशन पर बेहोश मिली एक महिला



बैतूल से इंदौर की ओर बस में यात्रा कर रही महिला एक युवक उसकी मदद करने के चक्कर में महिला को नशीली दवा पिलाकर मंगलसूत्र चांदी की पायजेब सहित 25 सो रुपए से भरा पर्स लेकर भाग गया रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर माल गोदाम के पास महिला बेहोशी की हालत में मिली सूचना के बाद जीआरपी ने महिला को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया और इंदौर से सरवटे बस स्टैंड पर पत्नी का इंतजार कर रहे पति को इसकी सूचना दी दोपहर में पति भी हॉस्पिटल पहुंच गया था इधर महिला को होश आने पर उसने अपना नाम राखी पति बंटी माली निवासी बांकुल बेतूल बताया महिला का कहना था कि वह पति के साथ इंदौर में रहती है और पति के फेब्रिकेशन का काम करते हैं पिछले दिनों अकेली इंदौर से बांकुल ससुराल गई थी वहां से बस द्वारा लौट रही थी तभी बस में उल्टी आने के दौरान एक युवक ने पानी पिला दिया इसके बाद उसे होश नहीं है


महिला ने बताया कि अज्ञात बदमाश चांदी की पायजेब मंगलसूत्र मोबाइल और पर्स चुरा ले गया जिसमें ₹2500 थे महिला के पति बंटी माली ने बताया कि राखी को रात में रिश्तेदार ने बेतूल से बस में बिठाया था उसे सुबह इंदौर में उतरना था बंटी उसे सुबह कुंड लेने पहुंचा लेकिन वहां नहीं मिली तो बस ड्राइवर से बात की ड्राइवर ने बताया कि राखी को बस में उल्टी हो रही थी इस कारण वह पीछे की सीट पर खिड़की के पास बैठ गई थी उसी के पास एक युवक भी बैठा था जिसने राखी को उल्टी होने के बाद कुछ दवाई भी दी राखी इंदौर बस पहुंचने के बाद बाणगंगा क्षेत्र में उतर गई ड्राइवर ने बताया कि महिला एक बैग भी बस में छोड़ गई जो उसे बस में मिला है