1992 बैच के आईएएस अफसर वीएल कांताराव और उनकी पत्नी नीलम शमी राव केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जा रहे हैं। प्रमुख सचिव स्तर के दोनों अधिकारियों को कैबिनेट की नियुक्ति संबंधी समिति ने अतिरिक्त सचिव के तौर पर नियुक्ति देने के आदेश मंगलवार को जारी कर दिए हैं। मप्र के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वीएल कांताराव को अतिरिक्त सचिव रक्षा उत्पादन जैसी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है। वहीं, प्रमुख सचिव खाद्य नीलम शमी राव को महानिदेशक प्रशिक्षण, कौशल विकास एवं उद्यमिता विकास मंत्रालय बनाया गया है।
वीएल कांताराव की गिनती मप्र के तेजतर्रार अधिकारियों में होती है। मप्र के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रहते हुए वीएल कांताराव द्वारा विधानसभा और लोकसभा चुनाव के दौरान लिये गए निर्णयों को चुनाव आयोग ने भी सराहा था। केंद्र सरकार ने उनकी छवि के चलते ही रक्षा उत्पादन के अतिरिक्त सचिव जैसे अहम पद की जिम्मेदारी दी है। वहीं, नीलम शमी राव की छवि भी सीधी बात करने वाली अधिकारी रही है।