मुंबई. महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर दिल्ली में सोमवार को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इसके बाद फडणवीस ने कहा, “सरकार गठन को लेकर कोई क्या कह रहा है, इस पर कुछ नहीं बोलूंगा, लेकिन यह विश्वास है कि नई सरकार जल्द बनेगी।” वहीं, शिवसेना नेता संजय राउत ने राज्यपाल से हुई मुलाकात के बाद कहा- महाराष्ट्र में सरकार नहीं बन पाने का कारण शिवसेना नहीं है। इस बीच शरद पवार ने सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद कहा- बीजेपी-शिवसेना को सरकार बनानी चाहिए।
इस बीच, दिल्ली में भाजपा सूत्रों ने कहा- पार्टी देखो और इंतजार करो की नीति अपना रही है। शिवसेना के साथ चर्चा के लिए पार्टी के दरवाजे खुले हैं। मुख्यमंत्री के पद पर कोई समझौता नहीं होगा। हालांकि, मंत्रियों के विभागों के बंटवारे को लेकर विकल्प खुले हैं।
जिसके पास बहुमत हो, वो सरकार बनाए: राउत
शिवसेना नेता संजय राउत और रामदास कदम ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की। इसके बाद राउत ने कहा- हमने राज्यपाल को बताया है कि महाराष्ट्र में सरकार नहीं बन पाने के लिए शिवसेना जिम्मेदार नहीं है। जिसके पास बहुमत हो, वो सरकार बनाए। इससे पहले राउत ने भाजपा पर आरोप लगाया था कि विधायकाें का समर्थन हासिल करने के लिए सरकारी एजेंसियाें और अपराधियाें का इस्तेमाल किया जा रहा है। उन्होंने कहा था कि हमारे पास 170 विधायकाें का समर्थन है और मुख्यमंत्री शिवसेना का हाेगा।
सोनिया गांधी को हालात की जानकारी दी: पवार
एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने दिल्ली में सोनिया गांधी से मुलाकात की। पवार ने कहा- मैंने सोनिया गांधी को हालात की जानकारी दी है। उनसे दोबारा मुलाकात पर सहमति बनी है। शिवसेना के रुख को देखकर लगता है कि उसने भाजपा के खिलाफ कड़ा फैसला लिया है। उन्होंने कहा- बीजेपी और शिवसेना के पास संख्या है। उन्हें सरकार बनाने की पहल करनी चाहिए। संजय राउत से मुलाकात के सवाल पर उन्होंने कहा- संजय राज्यसभा में मेरे सहयोगी हैं, इसलिए मुलाकात होती रहती है। मैंने सरकार बनाने के बारे में किसी से कोई बात नहीं की है।